Sonbhadra News : ट्रैक्टर ट्राली में ट्रक ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो घायल
मधुपुर में रविवार सुबह विपरीत दिशा में जा रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे टक्कर के बाद ट्राली से दब कर पंचायत भवन की सीढ़ी पर बैठे मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए

घटना स्थल पर ट्रक व भीड़
sonbhadra
10:23 AM, May 4, 2025
जयनाथ मौर्या (संवाददाता)
मधुपुर (सोनभद्र) । मधुपुर में रविवार सुबह विपरीत दिशा में जा रही ईंट लदी ट्रैक्टर ट्राली को ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे टक्कर के बाद ट्राली से दब कर पंचायत भवन की सीढ़ी पर बैठे मजदूर की मौत हो गयी जबकि दो लोग घायल हो गए । बताया जा रहा है कि अचानक मुड़ने से ट्रक की ट्राली में टक्कर हो गयी ।
घटना के बाद लोगों ने सड़क को जाम कर दिया । जिसकी वजह से घण्टे भर आवागमन ठप रहा । सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जाम को खुलवाया और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया । पुलिस ने मृतक का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया ।