Sonbhadra Breaking News : आखिरकार पकड़ा गया विशालकाय मगरमच्छ, मध्यप्रदेश वन विभाग की टीम ने पकड़ा
मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा 14 फुट का विशालकाय मगरमच्छ

sonbhadra
5:43 PM, September 9, 2025
घनश्याम पांडेय/रविन्द्र पाठक (संवाददाता)
जुगैल (सोनभद्र) ।
■ मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा 14 फुट का विशालकाय मगरमच्छ
■ मगरमच्छ का पीछा करते हुए पहुंची थी मध्य प्रदेश की वन विभाग की टीम
■ मगरमच्छ के गले में लगे कॉलर से लोकेशन ढूंढते पहुंची मध्य प्रदेश के वन विभाग की टीम
■ जाल के माध्यम से वन विभाग की टीम ने सोन नदी में मगरमच्छ को पकड़ा
■ एसडीओ के नेतृत्व में मगरमच्छ को पकड़ने पहुंची थी वन विभाग की टीम
■ भारी भरकम विशालकाय मगरमच्छ को देखने के लिए पहुंची ग्रामीणों की भीड़
■ जुगैल थाना क्षेत्र के अघोरी खास इलाके में सोन नदी में पकड़ा गया मगरमच्छ.