Sonbhadra Breaking News : सुकृत क्षेत्र में युवती के अपहरण की घटना से सनसनी, परिजनों ने डायल 112 पर दी सूचना
सुकृत क्षेत्र में युवती के अपहरण की घटना से सनसनी, परिजनों ने डायल 112 पर दी सूचना

sonbhadra
4:45 AM, March 15, 2025
मुमताज खान (संवाददाता)
सुकृत (सोनभद्र) ।
० अपहरण की घटना से गांव में मची सनसनी
० एक युवती का घर से जबरन अपहरण किये जाने की खबर
० अज्ञात लोगों ने घर का दरवाजा खुलवाकर जबरन एक 20 वर्षीय युवती का किया अपहरण
० परिजनों के मुताबिक अपहरण कर्ताओं ने घर का दरवाजा खुलवाकर लड़की को मां के सामने उठा ले गए
० घटना के समय घर पर थी सिर्फ मां-बेटी
० घटना के वक्त लड़की का पिता नहीं था घर पर
० घटना के बाद लोगों ने पिता को दी घटना की सूचना
० परिजनों ने डायल 112 को फोन पर सूचित किया
० इस दुस्साहिक घटना से गांव में मची सनसनी
० रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के तकिया गांव की घटना