Sonbhadra Breaking News : भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश में कई कांग्रेसी हिरासत में, पुलिस से तीखी नोकझोंक
भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश में कई कांग्रेसी हिरासत में, पुलिस से तीखी नोकझोंक

sonbhadra
1:42 PM, December 18, 2025
आनंद चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
० नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने की भाजपा कार्यालय घेरने की कोशिश
० जिला कार्यालय से निकलते ही कई कांग्रेस कार्यकर्ता लिए गए हिरासत में
० सुबह से कांग्रेस दफ्तर पर डटी रही पुलिस टीम
० पुलिस द्वारा कांग्रेसियों को रोके जाने पर हुई तीखी नोक-झोंक
० रावर्ट्गंज कोतवाली इलाके के छपका की घटना



