Sonbhadra Breaking News : दुपट्टे के सहारे युवती ने लगाई फाँसी, जाँच में जुटी पुलिस
दुपट्टे के सहारे युवती ने लगाई फाँसी, जाँच में जुटी पुलिस....

एनीमेटेड फोटो....
sonbhadra
5:07 PM, January 3, 2026
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र ।
• दुपट्टे के सहारे युवती ने लगाई फाँसी
• अपने कमरे में युवती ने लगाई फाँसी
• घटना के बाद युवती की हुई मौत
• रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र के छपका निवासी प्रतिमा (18वर्ष) पुत्री कमलेश के रूप में हुई मृतका की पहचान
• घटना के बाद दल-बल के साथ मौके पर पहुँचे कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधव सिंह
• पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवाया जिला अस्पताल
• घटना के कारण का पता लगाने में जुटी पुलिस
• रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के छपका की घटना



