Sonbhadra Breaking News : तेज रफ्तार का कहर! हाइवे पर निजी बस ने वृद्ध क़ो कुचला, मौत
आज रॉबर्ट्सगंज थाना के लोढ़ी स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास सड़क पार करते समय निजी बस से कुचलकर वृद्ध की मौत हो गयी। वह अपने रिश्तेदारी में लगने वाला भांजे की मौत होने पर गमी में शामिल होने के लिए लोढ़ी...

दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर जुटी स्थानीय लोगों की भीड़ व पुलिस टीम...
sonbhadra
2:41 PM, March 3, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । आज रॉबर्ट्सगंज थाना के लोढ़ी स्थित एआरटीओ कार्यालय के पास सड़क पार करते समय निजी बस से कुचलकर वृद्ध की मौत हो गयी। वह अपने रिश्तेदारी में लगने वाला भांजे की मौत होने पर गमी में शामिल होने के लिए लोढ़ी स्थित अपनी रिश्तेदारी में शामिल होने जा रहे थे, हादसे की सुचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।सुचना पाकर मौके पर पहुँची पुलिस ने बस को हिरासत में लेते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजवा दिया।
रामपुर-बरकोनिया थाना क्षेत्र के बघमा गांव निवासी राम प्रसाद (55वर्ष) आज दोपहर टेंपो से अपने रिश्तेदारी में लगने वाला भांजे की मौत होने पर गमी में शामिल होने के लिए लोढ़ी स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे कि जैसे ही एआरटीओ कार्यालय के पास टैम्पो से उतरकर सड़क पार करने लगे तभी चोपन की तरफ से आ रही तेज रफ्तार निजी बस की चपेट में आ गए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद बस चालक घटनास्थल से थोड़ी दुरी पर बस खड़ा करके फरार हो गए। वहीं घटना की सुचना पाकर मौके पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने बस क़ो हिरासत में लेते हुए शव क़ो कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवा दिया।