Sonbhadra Breaking News : जिला अस्पताल में बम की खबर निकली अफवाह
जिले के एकमात्र जिला अस्पताल में बम होने की सुचना से मरीजों, तिमारदारों सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस जांच के बाद बम की सूचना महज अफवाह निकली, जिसके बाद पुलिस ने राहत की...

sonbhadra
11:24 PM, August 4, 2025
आनन्द कुमार चौबे (संवाददाता)
सोनभद्र । जिले के एकमात्र जिला अस्पताल में बम होने की सुचना से मरीजों, तिमारदारों सहित आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। हालांकि, पुलिस जांच के बाद बम की सूचना महज अफवाह निकली, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।
अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह ने जानकरी देते हुए बताया कि "आज शाम किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 112 पर कॉल कर जिला अस्पताल में बम रखे होने की सुचना दी।सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए संबंधितजिला अस्पताल को अपने कब्जे में लेते हुए फायर ब्रिगेड, फारेंसिक टीम, एलआईयू सहित कई एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर सघन जांच अभियान चलाया। जांच-पड़ताल के बाद यह स्पष्ट हुआ कि यह एक फर्जी सुचना थी और इनजिला अस्पताल में बम जैसी कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। हालांकि, सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत सभी जरूरी कदम उठाए गए और किसी भी तरह की चूक न हो, इसके लिए एजेंसियाँ भी पूरी सतर्कता बरत रही है। अब इस फर्जी कॉलर की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है। बम की अफवाह फैलाने वाले को जल्द ही गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जायेगा।"