Sonbhadra Breaking News : बाइक सवार युवकों ने कार सवार युवकों पर किया जानलेवा हमला, एक युवक गंभीर रूप से जख़्मी
बाइक सवार युवकों ने कार सवार युवकों पर किया जानलेवा हमला, एक युवक गंभीर रूप से जख़्मी.....

sonbhadra
12:03 AM, July 20, 2025
आनन्द कुमार चौबे/प्रकाश खत्री (संवाददाता)
सोनभद्र ।
◆ कार सवार युवकों पर बाइक सवार युवकों ने किया जानलेवा हमला
◆ बड़े-बड़े पत्थरों से किया कार पर हमला
◆ चार बाइक पर सवार पांच युवकों ने दिया घटना को अंजाम
◆ घटना के पीछे का कारण नहीं हो सका स्पष्ट
◆ कार में सवार थे चार लोग
◆ रॉबर्ट्सगंज से ओबरा जा रहे थे कार सवार
◆ कार सवार गोलू सिंह निवासी ओबरा गंभीर रूप से जख्मी, प्राइवेट अस्पताल में चल रहा इलाज
◆ घायल गोलू सिंह क़ो बाइक सवार युवकों ने गाड़ी से खींचकर पीटा
◆ कार सवार युवकों ने किसी तरह लोढ़ी टोल प्लाजा पर पहुंचकर बचाई जान
◆ हमले में कार के सभी शीशे टूटे
◆ UP 16 BB 5518 है कार नम्बर
◆ शनिवार देर रात की बतायी जा रही है घटना
◆ रावर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के पुलिस लाइन तिराहे की घटना