Sonbhadra Breaking News : तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम
तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, आक्रोशित भीड़ ने किया सड़क जाम.....

दुर्घटना के बाद सड़क जाम करती आक्रोशित भीड़....
sonbhadra
6:39 PM, July 22, 2025
मुमताज खान (संवाददाता)
सुकृत ।
• तेज रफ्तार हाइवा की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत
• मौके का फायदा उठाकर चालक हाइवा सहित फरार
• सुनील कुमार उर्फ घुरे नेता (35वर्ष) पुत्र बाबूलाल निवासी बंतरा के रूप में हुई मृतक की पहचान
• घटना के बाद मौके पर जुटी स्थानीय लोगों की भारी भीड़
• घटना के बाद आक्रोशित भीड़ ने किया राज्जीय राजमार्ग जाम
* सुकृत चौकी अंतर्गत मधुपुर पुरानी सब्जी मंडी के सामने की घटना



