Sonbhadra Breaking News : बेलोरो और ट्रेलर की टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल
बेलोरो और ट्रेलर की टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल

एक्सीडेंट के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ी
sonbhadra
9:29 AM, February 9, 2025
राजेश कुमार (संवाददाता)
बभनी (सोनभद्र) ।
■ बेलोरो और ट्रेलर की टक्कर, 4 श्रद्धालुओं की मौत, 7 घायल
■ सभी प्रयागराज कुम्भ स्नान कर छत्तीसगढ़ के रायपुर लौट रहे थे
■ सभी श्रद्धालु एक परिवार के
■ बभनी के दरनखाड़ के पास बेलोरो और ट्रेलर की आमने-सामने हुई भिड़ंत
■ टक्कर में बेलोरो के परखच्चे उड़े ।
■ स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी भेजा गया।
■ सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र की घटना।