Sonbhadra Breaking News : परसोई में सवारियों से भरी ऑटो पलटी, पति की मौत, पत्नी व बच्चा घायल
परसोई में सवारियों से भरी ऑटो पलटी, पति की मौत, पत्नी व बच्चा घायल

शव लेकर अस्पताल में खड़े परिजन
sonbhadra
11:50 AM, April 23, 2025
घनश्याम पांडेय/विनीत शर्मा (संवाददाता)
चोपन (सोनभद्र) ।
★ मवेशी बचाने के चक्कर में देर रात अनियंत्रित ऑटो हुआ दुर्घटना का शिकार
★ घटना के बाद आनन-फ़ानन में घायलों को पहुंचाया गया सीएससी चोपन
★ डॉक्टर ने देखते ही एक को किया मृत घोषित
★ अन्य दो घायलों का प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल किया गया रेफर
★ ड्राइवर सीट पर आगे बैठे थे पति-पत्नी
★ हादसे में पति की हुई मौत, पत्नी और बच्चा गंभीर रूप से घायल
★ मृतक और घायल जुगैल थाना क्षेत्र के पिपरा के निवासी बताया जा रहा हैं
★ देर रात हुई घटना के बाद भी खबर लिखने तक नहीं पहुंची थी पुलिस
★ ओबरा थाना क्षेत्र के परसोई ग्राम में देर रात की घटना