Sonbhadra Breaking News : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालिका की मौत
आकाशी बिजली की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालिका की मौत हो गई जिससे परिवार में कोहरा मर गया।

sonbhadra
4:42 PM, May 21, 2025
मंटू शर्मा (संवाददाता)
डाला ।
★ आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 6 वर्षीय बालिका की मौत
★ मुनिया 6 वर्ष पुत्री बृजमोहन खरवार की मौत
★ घटना बुधवार लगभग 2:30 बजे की बताई जा रही घटना
★ घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़
★ मौके पर प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार एवं क्षेत्रीय लेखपाल मौजूद
★ हाथीनाला थाना क्षेत्र के बेलहत्थी ग्राम पंचायत की कोड़री टोले की घटना