Sonbhadra Breaking news : बडेर से लटक कर 16 वर्षीय बालिका ने की आत्महत्या
16 वर्षीय बालिका ने घर के अंदर बड़ेर से रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।

sonbhadra
10:24 AM, December 26, 2025
राकेश चौबे
मारकुंडी सोनभद्र।
★ 16 वर्षीय बालिका ने घर के अंदर बडेर से रस्सी का फंदा लगा कर की आत्महत्या
★ कुमारी बिंदु 16 वर्ष पुत्री जय प्रकाश निवासी बेलछ ने की आत्महत्या
★ शाम को छोटा भाई घर आया तो घर के अंदर बहन को लटकता देख कर आप पास के लोगो को बुलाया
★ सूचना मिलने मौके पर पहुची चोपन पुलिस ने शव को कब्जे में पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा जिला अस्पताल
★ माँ करती है मजदूरी और पिता गुजरात मे करता है काम
★ चोपन थाना क्षेत्र के बेलछ की घटना



