Shahjahanpur news : हरियाणा मजदूरी करने गया युवक लापता, परिजन कर रहे तलाश
गंगापुर निवासी एक ठेकेदार के साथ मजदूरी करने हरियाणा गया हुआ था उसी के साथ गांव के ही रहने वाले दो अन्य युवक भी गए हुए थे

फोटो : लापता युवक होरी लाल
shahjahanpur
12:01 PM, November 8, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी सियाराम पुत्र रामविलास का छोटा भाई होरी लाल पुत्र रामविलास कई दिनों पूर्व मैलानी थाना क्षेत्र के गांव गंगापुर निवासी एक ठेकेदार के साथ मजदूरी करने हरियाणा गया हुआ था उसी के साथ गांव के ही रहने वाले दो अन्य युवक भी गए हुए थे जिसके बाद बीते तीन दिनों पूर्व जब होरी लाल के भाईयों ने साथियों से फोन पर बात कराने को कहा तब उन्होंने कहा कि हमें नहीं पता है तुम्हारा भाई कहा है। जिसके बाद सियाराम ने मालिक के पास फोन करके अपने भाई होरी लाल के बारे में जानकारी की तो मालिक भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया काफी इधर उधर तलाश करने के बाद थक हार कर परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है ।



