Shahjahanpur news : पुलिस जांच में महिला का आरोप निकला असत्य
एक सर्राफा व्यापारी पर आरोप लगाया था कि व्यापारी ने जाति सूचक गालियां देते हुए दुकान के अंदर पकड़कर खींचने का प्रयास किया था ।जांच में महिला का आरोप गलत निकला

shahjahanpur
6:38 PM, April 5, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के एक गांव की महिला ने खुटार के एक सर्राफा व्यापारी पर आरोप लगाया था कि व्यापारी ने जाति सूचक गालियां देते हुए दुकान के अंदर पकड़कर खींचने का प्रयास किया जिस पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने मामले की तुरंत ही जांच की दुकान पर लगे सीसीटीवी खंगाले जिसमें पाया कि महिला दुकान के बाहर खड़ी होकर कुछ कहती रही जबकि सराफा व्यापारी ने कुछ नहीं किया और महिला को अंदर खींचने की बात भी असत्य निकली पुलिस ने जांच आख्या उच्च अधिकारियों को भेज दी बताया जा रहा है कि महिला के ससुर का एक ट्रेक्टर ट्राली कुछ समय पहले किराए पर चलता था गांव के ही एक व्यक्ति ने ट्रेक्टर पहले गिरवी डाला फिर बेंच दिया जिस पर आरोप के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
इस सम्बंध में थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत ने बताया कि महिला के आरोपों के आधार पर जांच की गई सीसीटीवी फुटेज देखे गए जिनसे पता चला कि महिला के आरोप गलत हैं।