Shahjahanpur news : अबैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार
खुटार पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ क्षेत्र के कई गांव में दविश दी। कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।

shahjahanpur
8:24 PM, December 9, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने कई स्थानों पर की छापेमारी
खुटार शाहजहांपुर । खुटार पुलिस ने आबकारी विभाग के साथ क्षेत्र के कई गांव में दविश दी। कच्ची शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया।
प्रभारी निरीक्षक आर के रावत ने पुलिस बल व आबकारी की टीम के साथ कच्ची शराब की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे हैं अभियान के अंतर्गत मंगलवार शाम मैनिया, नवदिया नवाजपुर व तुलापर में छापेमारी की की गई पुलिस ने खुटार पूरनपुर रोड पर मोहनपुर गांव की मोड़ के पास विष्णु पुत्र हरिपाल निवासी कोल्हुगाढ़ा को 10 लीटर व ओमकार पुत्र जिलेदार निवासी कोल्हूगाढ़ा को 10 लीटर कच्ची शराब के साथ मोहनपुर गांव के देवी मंदिर के साथ से गिरफ्तार किया। पुलिस ने कई स्थानों पर मिले लहन को नष्ट किया। थानाध्यक्ष आर के रावत ने बताया कि कच्ची शराब की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आबकारी विभाग के साथ कई स्थान पर छापेमारी की गई। जिसमे दो लोगो को कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। दोनो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवायी की जाएगी।



