Shahjahanpur news : वृद्धा चार माह से नहीं गई बैंक फिर भी अहरण पर्ची भर निकल गए पांच हजार रूपए
प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय सियाराम ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनका खाता नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है दिनांक 08/09/2025 को उनके खाते से आहारण पर्ची भरकर पांच हजार रूपए निकाल लिए गए हैं

shahjahanpur
7:59 PM, September 15, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
---बैंक कर्मियों ने बिना जाँच के किसको और क्यों निकाल दिए रूपए,जाँच का विषय
खुटार शाहजहांपुर। सोमवार को नगर खुटार के मोहल्ला कोट निवासनी प्रेमवती पत्नी स्वर्गीय सियाराम ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया है कि उनका खाता नगर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में है दिनांक 08/09/2025 को उनके खाते से आहारण पर्ची भरकर पांच हजार रूपए निकाल लिए गए हैं जबकि लगभग चार माह से वह बैंक भी नहीं गई हैं पैसे निकाले जाने की जानकारी उन्हें तब हुई जब वह जनसेवा केंद्र पर पैसे निकालने पहुंची जिसके बाद शाखा पर जानकारी की तो सीसीटीवी कैमरे से पता चला कि एक महिला ने पैसे निकाले हैं बैंक कर्मियों ने बिना सही से जाँच किए पैसे निकाल हैं दिए पीड़िता ने पुलिस से रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है।
बाकई यह एक सोचनीय विषय है बैंक कर्मियों ने दूसरे के खाते से पैसे निकालकर दूसरे को कैसे दे दिए जबकि सभी खाता धारकों की खाता संख्या अलग होती है चेहरा भी मैच किया जाता है और दस्तखत,अंगूठा भी मैच किया जाता है तब भुगतान दिया जाता है लेकिन यहाँ सब कुछ कैसे मैच होकर वीड्राल से किसी दूसरे को भुगतान हो गया बैंक कर्मियों की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है।
इस संबंध में थाना प्रभारी आर के रावत ने बताया कि मामले की जांच कराई जाएगी।