Shahjahanpur news : करेंट की चपेट में आने से बाल बाल बचे बस में बैठे स्कूली बच्चे
रामपुर कला से गुजर रही थी तो हाइवे के ऊपर से दुकानों के लिए दिए गए विद्युत तार का कनेक्शन काफी नीचा होने की वजह से बस की चपेट में आ गया और तार बस के निचले हिस्से में फंस गया

shahjahanpur
9:00 AM, August 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते लगभग पचास बच्चों की जान को बन गया था बड़ा खतरा
खुटार शाहजहांपुर। मंगलवार सुबह पुवायां के राना पब्लिक स्कूल की बस खुटार क्षेत्र के ग्रामों से बच्चे लेकर जब खुटार पुवायां हाइवे पर स्थित गांव रामपुर कला से गुजर रही थी तो हाइवे के ऊपर से दुकानों के लिए दिए गए विद्युत तार का कनेक्शन काफी नीचा होने की वजह से बस की चपेट में आ गया और तार बस के निचले हिस्से में फंस गया चालक ने आनन फानन में बस रोक कर बच्चों को बहार निकाला वििद्युत सप्लाई चल रही थी गनीमत रही बस करेंट की चपेट में नहीं आई जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया चालक ने पड़ोस की दुकान से प्लास लेकर बस में फंसे तार को निकाला और बच्चों को बैठाकर स्कूल के लिए चला गया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि रामपुर के उपकेंद्र पर तैनात आधिकारी कर्मचारी तथा संविदा कर्मी काफ़ी लापरवाह हैं उनकी लापरवाही के चलते आज बड़ा हादसा भी हो सकता था।