Shahjahanpur news : झोलाछाप डॉक्टर के इलाज के बाद बिगड़ी हालत, रोगी की मौत
गांव महोलिया वीरान में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हालत बिगड़ने की वजह से मौत हो गई है

sonbhadra
7:35 PM, October 2, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ परिजन बोले पैर में था दर्द इंजेक्शन लगाने के बाद हुई हालत गंभीर
खुटार शाहजहांपुर। गुरुवार को क्षेत्र के गांव महोलिया वीरान में एक व्यक्ति की इलाज के दौरान हालत बिगड़ने की वजह से मौत हो गई है परिजनों का कहना है कि रोगी के पैर में हल्का दर्द था झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन लगा दिया जिसके बाद हालत बिगड़ गई और उठे भयानक दर्द से मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग की मिली व्यवस्था क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार है। आए दिन कोई ना कोई घटना घटित होती रहती है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही नहीं कर पा रहा है।
गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम मोहलिया वीरान में झोलाछाप डॉक्टर की लापरवाही से मरीज की मौत का मामला सामने आया है।
परिजनों का कहना है कि ग्राम के एक झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन से गुरविंदर सिंह की तबीयत बिगड़ गई गुरविंदर सिंह के पैर में दर्द हो रहा था जिसकी दवा गांव के एक डॉक्टर के पास लेने गए डॉक्टर ने इलाज के दौरान गुरविंदर सिंह को इंजेक्शन लगाया। इंजेक्शन गुरविंदर सिंह को रिएक्शन कर गया और उनकी मौत हो गई। गुरविंदर सिंह की पत्नी और बहन ने बताया कि गांव के रहने वाले एक झोला साहब डॉक्टर ने गुरविंदर सिंह को इंजेक्शन लगाया था इंजेक्शन लगने के बाद गुरविंदर सिंह की और मौत हो गई। गुरविंदर सिंह की डेढ वर्ष पूर्व शादी हुई थी। परिजनों ने मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया है।