Shahjahanpur news : शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर कर हुआ परशुरामपुरी
शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर अब परशुरामपुरी कर दिया गया है। इसको लेकर जलालाबाद के लोगों में खुशी का माहौल है

shahjahanpur
9:12 PM, August 20, 2025
शाहजहांपुर । शाहजहांपुर के जलालाबाद कस्बे का नाम बदलकर परशुरामपुरी कर दिया गया है। इसको लेकर जलालाबाद के लोगों में खुशी का माहौल है क्योंकि जलालाबाद में परशुराम की जन्म स्थल है जिसको चलते पिछले लंबे समय से उसे परशुराम पूरी घोषित करने की मांग चल रही थी। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की कोशिशें के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने इसे मंजूरी दे दी है। फिलहाल यहां हिंदू तो बेहद खुश है लेकिन मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि नाम बदलने से उनकी पहचान खत्म होगी। और तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. जलालाबाद तहसील शाहजहांपुर से 32 किलोमीटर दूरी पर है कस्बे में ही भगवान परशुराम का विशाल मंदिर है जहां की लोगों की बड़ी आस्था है। पिछले कई सालों से जलालाबाद के स्थानीय लोग इसे परशुराम पुरी नाम देने की मांग कर रहे थे। जिसको लेकर कई बार मुख्यमंत्री यहां तक की प्रधानमंत्री तक को ज्ञापन भेजे गए। केंद्रीय मंत्री बनने के बाद जितिन प्रसाद ने कई बार भगवान परशुराम मंदिर के दर्शन और निरीक्षण किया। इसके अलावा करोड़ों रुपए की कीमत से परशुराम मंदिर का सौंदर्य करण किया जा रहा है। आज परशुराम पुरी नाम घोषणा होने के बाद से लोगों में खुशी का माहौल है। वहीं मुस्लिम समाज के लोग भी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। उनका कहना है कि परशुराम पुरी के साथ-साथ जलालाबाद का नाम भी जिंदा रखा जाना चाहिए।