Shahjahanpur news : विवादित भूमि की हुई पैमाईश
अटल चौराहे से गोला रोड स्थित विवादित भूमि की गुरूवार को पैमाईश की गई है

shahjahanpur
10:49 PM, April 24, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। खुटार अटल चौराहे से गोला रोड स्थित विवादित भूमि की गुरूवार को पैमाईश की गई है पैमाईश के दौरान नायब तहसीलदार पुवायां जगत मोहन जोशी,लेखपाल इंद्रजीत, कानून गो नीरज,कानून गो अवधेश बाजपेई के साथ नगर पंचायत लिपिक अनिल सिंह सहित नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद रहे।
बताते चलें कि उक्त भूमि पर कुछ दिन पूर्व निर्माण कार्य शुरू हुआ था जिस पर लोगों ने शिकायत की यहां पर की भूमि सरकारी है जिसकी वजह से पूर्व में निर्माण कराने वाले कुछ लोगों पर मुक़दमा लिखा गया था और निर्माण को रुकवा दिया गया था। अब खाली पड़ी भूमि पर कब्जे की कोशिश की जा रही है।
लेखपाल ने बताया है कि पैमाईश कर उच्च अधिकारियों को जानकारी दी जा रही है आगे की कार्यवाही उच्च आधिकारी तय करेंगे।