Shahjahanpur News : ऑनर किलिंग से इलाके में सनसनी, आरोपी पिता फरार
शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक पिता ने अपने बेटी का सर काट कर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार है।
shahjahanpur
6:28 PM, January 7, 2025
शाहजहांपुर में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां प्रेम प्रसंग के चलते एक पिता ने अपने बेटी का सर काट कर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता फरार है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। घटना थाना परौर क्षेत्र के गढ़ी गांव की है। जहां के रहने वाले भूपेंद्र सिंह की 16 साल की बेटी सुनैना का गांव के है एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बेटी प्रेमी के साथ शादी करने की जिद पर अड़ी थी। इसी बात से नाराज होकर पिता भूपेंद्र सिंह ने तलवार से अपनी 16 साल की बेटी का सर काट कर धड़ से अलग कर दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक की टीम पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। लड़की के चाचा की तरफ से पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपी पिता की तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है।
बाईट - मनोज अवस्थी, एसपी ग्रामीण