Shahjahanpur news : गोवंश के संरक्षण हेतु 661 लाख की लागत से बना गोकुल ग्राम,क्षेत्रीय आवारा गोवंशियों को भी नहीं दे पा रहा संरक्षण
शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के खुटार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरा वीरान में स्थित गौसदन में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में 661लाख रूपए से गोकुल ग्राम की स्थापना की थी

shahjahanpur
10:10 AM, September 19, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
★ सड़क पर आवारा घूम रहे गोवंशियों से टकराकर मर रहे लोग
खुटार शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर की तहसील पुवायां के खुटार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सिमरा वीरान में स्थित गौसदन में मुख्यमंत्री ने वर्ष 2018 में 661लाख रूपए से गोकुल ग्राम की स्थापना की थी जिसमें गोवंशियोंं के संरक्षण एवं गायों के नस्ल सुधार की योजना थी वर्ष 2024 में गोकुल ग्राम बनकर तैयार भी हो गया, गोकुल ग्राम स्थापना को लेकर क्षेत्रीय लोगों की धारणा थी कि निर्माण के बाद आवारा गोवंशियो से निजात मिल सकेगी लेकिन जनपद के गोवंशियों की तो दूर की बात गोकुल ग्राम क्षेत्रीय आवारा गोवंशियों को संरक्षण तक नहीं दे पा रहा है नस्ल सुधार तो दूर की बात है।

यहां पर बड़ी बिल्डिंग गायों के लिए बड़े बड़े शेड बने हुए हैं लेकिन आवारा गोवंश सड़कों पर हाइवे पर रात में शरण ले रहे हैं और नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे हैं।
नतीज़ा यह है कि हाइवे व सड़कों पर घूम रहे आवारा गोवंशियों से टकराकार लोग मर रहे हैं जख्मी हो रहे हैं अपाहिज भी हो रहे हैं।
★ बीते कल वुधवार को भी बंडा थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर गढ़िया निवासी रामदेव अपने पिता भूपराम के साथ किसी कार्य से खुटार आए थे वापस लौटते समय खुटार–बंडा रोड पर गांव सौंफरी में उनकी बाइक आवारा गोवंश से टकरा गई जिससे बाइक सवार पिता–पुत्र दोनों घायल हो गए घायलों को खुटार के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने भूपरम पुत्र प्रीतम उम्र करीब 64 वर्ष को मृत घोषित कर दिया गया।
★ प्राप्त जानकारी अनुसार 21अगस्त 2024 को खुटार पुवायां मार्ग पर स्थित गुटैया पुल के पास बाइक सवार जसविंदर सिंह की सांड से टकराने से मौत हो गई थी

★ 14 सितंबर 24 को बाइक सवार महिला स्वास्थ कर्मी की मकसूदपुर गांव के पास आवारा सांड की टक्कर से मौत हो गई थी और बाइक चला रहा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया था
★ 27 मार्च 24 को खुटार क्षेत्र के औरंगाबाद की एक गर्भवती महिला अपने पति के साथ बाइक से इलाज हेतु पुवायां जा रही थी तभी गंगसरा गांव में हाइवे पर बाइक सांड टकरा गई महिला के चोट लगने की वजह उसके गर्भ में ही शिशु की मौत हो गई थी।
★ 17 जुलाई 2024 को खुटार तिकुनिया से गोला मार्ग पर कार आवरा सांड से टकराकर डीसीएम से टकरा गई थी जिसमें कार सवार वृद्ध की मौत हो गई थी।
और भी कई घटनाएं सड़कों पर आवारा घूमने वाले गोवंशियों के टकराने से खुटार–पुवायां क्षेत्र में जबकि इसी क्षेत्र में आवारा गोवंशियों के लिए सबसे बड़ा गौ शाला बना हुआ है और गायों के संरक्षण के लिए एक बहुत बड़ी धनराशि खर्च की गई है।
