Shahjahanpur News : फौजी ने लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को मारी गोली, मौत, बीचबचाव के लिए पहुंची साली घायल
कलान थाना क्षेत्र के छिदड़ी गांव में एक सनसनीखेज घटना में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बीचबचाव के लिए पहुंची साली घायल हो गयी ।
shahjahanpur
10:21 PM, January 20, 2025
शाहजहांपुर के कलान थाना क्षेत्र के छिदड़ी गांव में एक सनसनीखेज घटना में पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। एक फौजी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अपनी पत्नी की हत्या कर दी और बीचबचाव के लिए पहुंची साली को गंभीर रूप से घायल कर दिया। आरोपी फौजी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल घायल साली का बरेली में इलाज चल रहा है । आरोपी अरविंद, जो भारतीय सेना में हैदराबाद में तैनात है, अपनी पत्नी मंजू की विदाई कराने फर्रुखाबाद से आया था।
घटना थाना कलान क्षेत्र के छिदडीपुर गांव की है। जहां देर रात अरविंद यादव नाम का फौजी जो की छुट्टी पर घर आया हुआ था। वह अपनी ससुराल पहुंचा बताया जा रहा है। यहां किसी बात को लेकर उसकी पत्नी से विवाद हो गया। इसी दौरान फौजी ने अपनी पिस्टल निकाल कर अपनी पत्नी मंजू को एक के बाद एक कई गोली मार दी। बहन को बचाने आई साली को भी फौजी ने गोली मार दी। घटना के बाद पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि गंभीर हालत में साली संगीता को बरेली रेफर किया गया है। जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है। की घटना को अंजाम देने के बाद फौजी ने खुद को थाने में जाकर पुलिस के हवाले कर दिया है। फिलहाल पुलिस ने पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और साली का बरेली में इलाज चल रहा है। हत्या की असल वजह क्या बनी है इस बात की पुलिस जांच कर रही है।