Shahjahanpur News : अवैध खनन पर जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जेसीबी सहित पांच डंपर सीज
अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी सहित पांच डंपरों को सीज कर दिया है। साथ ही लेखपाल को निलंबित करने तथा खनन अधिकारी व पुवायां एसडीएम का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।
फोटो : अवैध खनन पर कार्यवाही करते जिलाधिकारी
shahjahanpur
7:40 PM, January 15, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
- लेखपाल सस्पेंड, खनन अधिकारी एसडीएम को नोटिस जारी
शाहजहांपुर। जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने मंगलवार को अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी सहित पांच डंपरों को सीज कर दिया है। साथ ही लेखपाल को निलंबित करने तथा खनन अधिकारी व पुवायां एसडीएम का स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए हैं।
मंगलवार को जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह शाहजहांपुर से पुवायां जा रहें थे कि तभी उनकी नज़र सिधौली के मुछा गांव में हो रहें खनन पर पड़ी तभी वह मौके पर पहुंच गए और अवैध खनन करते जेसीबी सहित पांच डंपरों को सीज करा दिया तथा बड़ी लापरवाही मानते हुए लेखपाल को निलंबित करने के निर्देश दे दिए तथा एसडीएम पुवायां व खनन अधिकारी का स्पष्टीकरण मांगे जाने के निर्देश दिए हैं।
खुटार में भी अवैध खनन को लेकर खनन अधिकारी की भूमिका संदिग्ध
खुटार क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रालियों सहित कई स्थानों पर खनन हो रहा है जहां कुछ की तो परमीशन है कुछ बिना परमिशन चलते बताए जा रहे हैं खास बात यह है कि खनन अधिकारी के बिरादरी के एक महोदय की जेसीबी डंपर बराबर मिट्टी खोदकर ढोते रहते हैं खनन अधिकारी परमीशन होने की बात कहते रहते हैं लोगो में अब तो यह चर्चा है कि उक्त खनन कर्ता की बारहमासी परमीशन बनी रहती है इस मामले में भी खनन अधिकारी की भूमिका संदिग्ध दिखाई दे रही है लोगो का कहना है कि जिलाधिकारी द्वारा स्वयं जांच किए जाने पर संदिग्ध भूमिका सामने आ सकती है।