Shahjahanpur news : जहरीला पदार्थ खाए रास्ते में मिली महिला को डायल 112 ने पहुंचाया अस्पताल,जिला रेफर
घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया

shahjahanpur
8:30 PM, April 19, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। क्षेत्र के गांव रसवा कला निवासी फकीरे लाल की पत्नी राज रानी ने घरेलू विवाद के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया और खुटार पुवायां रोड से गन्ना मिल के पास से रसवा गांव को जानें वाले सड़क पर बैठी थी उधर से गुजर रही डायल 112 को हाथ दिया तो पी आर बी जवानों ने महिला से जानकारी ली महिला ने बताया कि उसने जहर खा लिया है पुलिस कर्मियों कमलवीर सिंह,दंगल सिंह,तारकेर सिंह आशु ने अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी देने के बाद महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटार में भर्ती कराया जहां से चिकित्सक ने महिला को जिला रेफर कर दिया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार परिजन महिला का खुटार के एक निजी चिकित्सक के यहां ईलाज करा रहे हैं।