Shahjahanpur news : सरस्वती विद्या मंदिर में धूम धाम से मनाया गया बाल दिवस
सरस्वती विद्या मंदिर में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया

shahjahanpur
7:45 PM, November 14, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
- विद्यालय में बच्चों ने किया मेले का आयोजन,
खुटार शाहजहांपुर।शुक्रवार को नगर खुटार के बंडा रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर में पंडित जवाहरलाल नेहरु जी का जन्म दिवस बाल दिवस के रूप में बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में बाल मेले का आयोजन किया गया जिसके तहत बच्चों ने करीब सैंतीस दुकानों के टाल लगाए जिनमें कुरकुरे, नमकीन, बिस्कुट,खिलौने आदि की बिक्री की गई विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बताया कि मेले के आयोजन से बच्चों में व्यापारिक प्रतिभा का भी विकास होता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ फीता काट कर डाक्टर कृष्ण मुरारी शुक्ला और चेयर मैन पति बाबूराम ने किया इसके बाद कृष्ण मुरारी शुक्ला, प्रधानाचार्य नीरज मिश्रा, अन्य शिक्षक गणों ने दुकान दुकान जाकर बच्चों से खरीदारी की और बच्चों का उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर विद्यालय में आए सभी गणमान्य व्यक्तियों का प्रधानाचार्य ने फटका पहनकर स्वागत किया।



