Shahjahanpur news : शादी समारोह में चले ईंट पत्थर,दर्जन भर से अधिक लोग घायल,एक की हालत गंभीर
शादी समारोह में विवाद हो गया जिसमें लाठी डंडों के साथ साथ जमकर ईंट पत्थर चल गए विवाद में जनपद पीलीभीत के गांव हीरपुर से बारात में सराय में बाराती बनकर आए

shahjahanpur
9:12 PM, May 6, 2025
राहुल शुक्ला
खुटार शाहजहांपुर। मंगलवार शाम क्षेत्र के गांव सराय में एक शादी समारोह में विवाद हो गया जिसमें लाठी डंडों के साथ साथ जमकर ईंट पत्थर चल गए विवाद में जनपद पीलीभीत के गांव हीरपुर से बारात में सराय में बाराती बनकर आए ओमकार पुत्र मदनलाल, धर्मवीर पुत्र महेंद्र,हरिओम पुत्र महेंद्र दामोदर पुत्र महेंद्र समेत लगभग दर्जन भर से अधिक लोग घायल हो गए कुछ घायलों को खुटार सीएचसी में भर्ती कराया गया है जिनमें से ओमकार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि गांव में जनातियों में किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था जिसे बारातियों ने सुलझाने का प्रयास किया जिसको लेकर जनातियों ने खाना खाने जाते समय बारातियों के साथ मारपीट शुरू कर दी मारपीट में जमकर ईंट पत्थर भी चले जिससे कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।