Shahjahanpur News : चाइनीज मांझें में फंसकर बाइक सवार सिपाही की मौत
ज़िले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
फोटो : घटना स्थल पर मौजूद जिले के आला अधिकारी
shahjahanpur
7:37 PM, January 11, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
शाहजहांपुर। शनिवार दोपहर चाइनीज मांझे में गर्दन फंसकर एक सिपाही की मौत हो गई जिसकी सूचना लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया जानकारी पाकर ज़िले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर चाइनीज मांझे की बिक्री पर रोक लगाने के निर्देश दिए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अमरोहा जिला निवासी सिपाही शाहरुख शाहजहांपुर के अभियोजन सेल में पोस्टेड था और शनिवार सुबह ड्यूटी पर जाने के लिए वह घर से निकला था, वह जैसे ही अजीजगंज क्षेत्र के मेला मैदान गेट के सामने पहुंचा कि तभी उसकी गर्दन में चाइनीज़ मांझा फंस गया जिसके बाद वह मांझे को निकालने की कोशिश करने लगा , तभी दूसरी तरफ से मांझा किसी ने तेजी से खींच लिया गया ,जिससे उसकी गर्दन कट गई और वह खून से लथपथ होकर बाइक से नीचे ज़मीन पर गिर गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत, घोषित कर दिया। जानकारी लगते ही जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश एस मौके पर पहुंच गए और मौका मुआयना कर अधिकारियों को तत्काल चाइनीज मांझें की बिक्री करने वालों पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए।