Shahjahanpur news : गुरुद्वारे के सेवादार की साइकिल चोरी,चोर सीसीटीवी कैमरे में हुआ कैद
गुरुद्वारा परिसर से एक सेवादार की साइकिल चोरी हो गई साइकिल चोरी करते हुए चोर का वीडियो गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया

shahjahanpur
1:51 AM, September 8, 2025
राहुल शुक्ला ब्यूरो
खुटार शाहजहांपुर। शनिवार दोपहर नगर के खुटार तिकुनिया स्थित गुरुद्वारा परिसर से एक सेवादार की साइकिल चोरी हो गई साइकिल चोरी करते हुए चोर का वीडियो गुरुद्वारा में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।नगर के तिकुनियां स्थित गुरुद्वारा में सेवक का कार्य करने वाले दयाल सिंह पुत्र विष्णु सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया है कि शनिवार को गुरुद्वारा में लंगर चल रहा था इसी दौरान क्षेत्र के एक गांव का एक व्यक्ति साधु के भेष में आया और लंगर छका जिसके बाद गुरुद्वारा परिसर में खड़ी साइकिल को उठाकर चला गया दूसरे दिन तक जब वह वापस नहीं आया तो सीसीटीवी कैमरे खंगाला गया तो साइकिल चुराने की घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद दिखी सेवक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।