Shahjahanpur news : एडीएम ने अवैध खनन और ओवरलोडिंग पर कसी नकेल, खेत की मेड़ पर बैठ कर की कार्रवाई
गन्ने की बुवाई खुद अपने हाथों से करके उन्हें सही जानकारी देते नजर आ रहे हैं।तो कहीं वह सरकारी गाड़ी में बैठाकर खुद बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं।

shahjahanpur
8:45 PM, April 18, 2025
राहुल शुक्ला
★ नायक फिल्म की तरह कार्य कर रहे एडीएम वित्त एवं राजस्व
पुवायां शाहजहांपुर। जनपद शाहजहांपुर में एडीएम वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार लगातार फिल्म नायक की तरह कार्य कर रहे हैं। कहीं वह किसानों के बीच जाकर उनके साथ गन्ने की बुवाई खुद अपने हाथों से करके उन्हें सही जानकारी देते नजर आ रहे हैं।तो कहीं वह सरकारी गाड़ी में बैठाकर खुद बच्चों का एडमिशन करवा रहे हैं। और तो और बीते दिनों जनपद में हड़कंप उस समय मच गया जब एडीएम हवाई चप्पल पहन और गले में गमछा डालकर लोवर टी-शर्ट पहन कर किसान बनकर गेहूं पकड़ने पहुंच गए और 600 कुंटल गेहूं को पकड़ लिया था।
गुरुवार रात एडीएम खुटार पहुंचे जहां पर उन्होंने पांच ओवरलोड ट्रक और डंपर पकड़कर पुलिस को सुपुर्द कर दिए और शुक्रवार सुबह होते ही वह पुवायां क्षेत्र के गांव गंगसरा पहुंच गए जहां पर शिकायत के आधार पर अवैध खनन में लिप्त एक जेसीबी मशीन और एक ट्रैक्टर को मौके पर पकड़ लिया और खुद खेत में बनी मेड़ पर बैठ कर कार्रवाई शुरू कर दी। प्रशासन की इस कार्रवाई से माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है। और जनता जमकर सराहना कर रही है।