छत्तीसगढ़ में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 28 नक्सलियों को मार गिराया
छत्तीसगढ़ के बस्तर में शुक्रवार को एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 28 नक्सलियों को मार गिराया । यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के थुलथुली और नींदूर में हुई ।
chhattisgarh
1:43 AM, October 5, 2024
छत्तीसगढ़ के बस्तर में शुक्रवार को एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 28 नक्सलियों को मार गिराया । यह मुठभेड़ नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित अबूझमाड़ के थुलथुली और नींदूर गांवों के बीच घने जंगलों में हुई। दोपहर करीब एक बजे हुई इस मुठभेड़ में जिला रिजर्व गार्ड और स्पेशल टास्क फोर्स यानी STF की टीमें शामिल थीं।
इस साल बस्तर क्षेत्र में अलग-अलग मुठभेड़ों में सुरक्षा बलों ने 171 नक्सलियों को मार गिराया गया है। बस्तर क्षेत्र में दंतेवाड़ा और नारायणपुर सहित 7 जिले शामिल हैं।
उधर, 11 दिन में यह तीसरी मुठभेड़ है। 24 सितंबर को भी सुकमा जिले में मुठभेड़ हुई थी। इस दौरान एनकाउंटर में 2 नक्सलियों को ढेर किया गया था। हालांकि दोनों शव को उनके साथी अपने साथ ही ले गए।
उधर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा, "दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित माड़ इलाके में हमारे सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें अब तक 28 शव मिलने की जानकारी है और कई हथियार भी बरामद किए गए हैं। यह अब तक का बहुत बड़ा अभियान हुआ है। मैं हमारे जवानों को इस सफलता के लिए बहुत बधाई देता हूं। हम उनके साहस को नमन करते हैं। हम पहले भी माओवादियों से कहते आए हैं कि वे हिंसा का रास्ता छोड़कर विकास की धारा से जुड़ें। डबल इंजन सरकार के कारण हम लोग मजबूती के साथ लड़ रहे हैं और माओवादी अपनी अंतिम सांसें गिन रहे हैं... निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ से माओवाद का समापन होने वाला है।"