IIFA अवॉर्ड सम्मान पर रवि किशन ने जताया आभार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लिया आशिर्वाद
गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को प्रतिष्ठित IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण क्षण पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार व्यक्त किया।

सीएम योगी के साथ अभिनेता/सांसद रवि किशन
gorakhpur
8:46 PM, March 13, 2025
गोरखपुर । गोरखपुर के सांसद और फिल्म अभिनेता रवि किशन को प्रतिष्ठित IIFA अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इस गौरवपूर्ण क्षण पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का विशेष आभार व्यक्त किया।
रवि किशन ने कहा, " मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ के आशीर्वाद से ही मैं गोरखपुर की देवतुल्य जनता की सेवा और फिल्म जगत में अपनी यात्रा जारी रख सका। IIFA जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के इस सम्मानजनक क्षण में आपका आशीर्वाद मिलना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह सम्मान आपके मार्गदर्शन और गोरखपुर की जनता के अपार स्नेह का प्रतिफल है।"
इसके साथ ही उन्होंने गोरखपुरवासियों सहित समस्त देशवासियों को होली की पुनः हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और अपील की कि यह पर्व सौहार्द, प्रेम और उल्लास के साथ मनाएँ। उन्होंने कहा, *"होली केवल रंगों का नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और खुशियों को बांटने का पर्व है। इसे शांति और स्नेह के साथ मनाएं और समाज में प्रेम और सद्भावना बनाए रखें।"*
रवि किशन की इस उपलब्धि पर उनके प्रशंसकों और समर्थकों में जबरदस्त उत्साह है। सोशल मीडिया पर उन्हें लगातार बधाइयाँ मिल रही हैं।