बंगाल में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी- बंगाल में 'महा जंगल राज' से छुटकारा पाना है तो बीजेपी को मौका देकर देखिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से नादिया जिले के नदिया में आयोजित कार्यक्रम को फोन से वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घेरा।

kolkata
3:30 PM, December 20, 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता एयरपोर्ट से नादिया जिले के नदिया में आयोजित कार्यक्रम को फोन से वर्चुअली संबोधित किया। प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार को घुसपैठिया, भ्रष्टाचार और कट-कमीशन समेत कई मुद्दों पर घेरा ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोलकाता एयरपोर्ट से वर्चुअली नदिया रैली को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल में महाजंगलराज चल रहा है। बंगाल में हजारों करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट रुके हुए हैं । उन्होंने कहा कि टीएमसी के राज में बंगाल का विकास संभव नहीं है। पीएम मोदी ने लोगों से अपील की कि बंगाल का विकास चाहते हैं, तो अब बीजेपी को मौका देकर देखिए ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज देश तेज़ी से विकास चाहता है। बिहार ने एक बार फिर विकास के लिए NDA सरकार को भारी बहुमत दिया है। बिहार ने बंगाल में भी भाजपा की जीत का रास्ता साफ़ कर दिया है। बिहार ने एक ही आवाज़ में 'जंगल राज' को नकार दिया है। 20 साल बाद भी उन्होंने भाजपा-NDA को पहले से ज़्यादा सीटें दी हैं। अब हमें पश्चिम बंगाल में 'महा जंगल राज' से छुटकारा पाना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह उन घुसपैठियों को बचाने की कोशिश कर रही हैं जो पश्चिम बंगाल पर कब्ज़ा करने पर तुले हुए हैं। TMC घुसपैठियों को बचाने के लिए पश्चिम बंगाल में SIR का विरोध कर रही है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि TMC भाजपा का विरोध करना चाहती है। उन्हें हमारा जमकर, बार-बार, पूरी ताकत से विरोध करने दीजिए। मुझे समझ नहीं आता कि पश्चिम बंगाल के विकास में रुकावट क्यों डाली जा रही है। आप मोदी का विरोध कर सकते हैं, लेकिन बंगाल के लोगों को दुखी मत कीजिए। उन्हें उनके अधिकारों से वंचित मत कीजिए। उनके सपनों को तोड़ने का पाप मत कीजिए। मैं पश्चिम बंगाल के लोगों से हाथ जोड़कर विनम्रतापूर्वक अनुरोध करता हूं कि भाजपा को एक मौका दें।



