Prayagraj News : इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन कल, बड़ी संख्या में धावक करेंगे प्रतिभाग C
कल यानी 19 नवंबर को प्रयागराज में 39वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन होगा ।

फाइल फोटो
prayagraj
10:26 PM, November 18, 2024
प्रयागराज । कल यानी 19 नवंबर को प्रयागराज में 39वीं अखिल भारतीय प्राइज मनी इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन होगा । यह मैराथन दौड़ (महिला और पुरुष) पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के जन्मस्थली आनंद वहां से सुबह 6:30 से शुरू होकर 42.195 किलो मीटर दूरी तय करने के बाद मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में समाप्त होगी।
अखिल भारतीय इंदिरा मैराथन दौड़ का आयोजन देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की स्मृति में हर वर्ष उनके जन्म दिवस 19 नवंबर को आयोजित किया जाता है । प्रथम इंदिरा मैराथन दौड़ 1985 में कराई गई थी
इस मैराथन का आयोजन एथलेटिक संघ जिला प्रशासन और खेल विभाग उत्तर प्रदेश के सहयोग से किया जाता है जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों में प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रु और तृतीय पुरस्कार चालीस हजार रु प्रदान किया जाता है।
कल सुबह 6:30 बजे आनंद भवन से प्रयागराज के मंडलायुक्त झंडी दिखाकर धावकों को रवाना करेंगे ।
इस मैराथन दौड़ में राष्ट्रीय स्तर के कई महिला और पुरुष धावक भाग ले रहे हैं ।