ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पीएम मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई निर्णायक कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।

delhi
11:48 PM, May 7, 2025
भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई निर्णायक कार्रवाई के कुछ ही घंटों बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। यह मुलाकात बुधवार, 7 मई 2025 को हुई, जिसमें उन्होंने 'ऑपरेशन सिंदूर' की पूरी जानकारी साझा की।
22 अप्रैल को आतंकवादियों ने पहलगाम में हमला कर दिया था, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। हमले के बाद से ही पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई की मांग हो रही थी। जब भारतीय सेना पहलगाम हमले का बदला ले रही थी, उस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऑपरेशन सिंदूर की बारीकी से निगरानी कर रहे थे।
मंगलवार देर रात तीनों सेवाओं ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादियों के 9 ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। रात में ही रक्षा मंत्रालय ने बयान जारी कर इसकी जानकारी दी थी।