Pilibhit news : दो बाइक आपस में भिड़ी, दोनों बाइक सवार सुरक्षित
बीसलपुर के तहसील रोड पर आमने-सामने से आ रही बाइकें आपस में टकरा गई, दुर्घटना होते होते बाल बाल बच गई, फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है

pilibhit
6:32 PM, September 19, 2025
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर पीलीभीत । कोतवाली क्षेत्र बीसलपुर के तहसील रोड पर आमने-सामने से आ रही बाइकें आपस में टकरा गई, दुर्घटना होते होते बाल बाल बच गई, फिलहाल कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन लोगों के बताने के अनुसार मन मस्त मगन मन मस्त मगन का गाना गा रहे थे और दोनों बाइक सवार आपस में जाकर टकरा गए जिससे हल्की-फुल्की चोटों के साथ बाइक सवार दोनों सुरक्षित बच गए।