Pilibhit news : श्री रामलीला मंचन में सीता स्वयंवर का लोगों ने खूब जमकर लिया आनंद
मेला श्री रामलीला में आज खेली गई सीता स्वयंवर की लीला लोगों में उत्साह की लहर देखी गई।
pilibhit
5:44 PM, October 3, 2024
शोभित अवस्थी (संवाददाता)
बीसलपुर । मेला श्री रामलीला में आज खेली गई सीता स्वयंवर की लीला लोगों में उत्साह की लहर देखी गई। आपको बताते चलें आज बीसलपुर के ऐतिहासिक रामलीला मेला में सीता स्वयंवर की लीला खेली गई। जिसके चलते छोटे-बड़े बूढ़े जवानों ने इस लीला मंचन का जमकर आनंद लिया वही बताते चले हमारे बीसलपुर के अनेक महान हस्तियों ने भी इसमें बहुत अच्छा योगदान दिया। प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी कलाकारी दिखा करके लोगों का मन मोह लिया बीसलपुर का मेला ऐतिहासिक रामलीला इसीलिए फेमस है क्योंकि यहां के कलाकार कमेटी और सभी दिग्गज लोग भरपूर साथ निभाते हैं मेला कमेटी के द्वारा भी भरपूर सहयोग दिया गया।