पहलगाम अटैक : दो आतंकियों के घर को सुरक्षाबलों ने किया नेस्तनाबूद
पहलगाम आतंकी हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर आतंकवादी का घर शुक्रवार को कश्मीर में ध्वस्त कर दिया गया ।

फाइल फोटो
jammu-kashmir
1:18 PM, April 25, 2025
पहलगाम आतंकी हमले में कथित रूप से शामिल लश्कर आतंकवादी का घर शुक्रवार को कश्मीर में ध्वस्त कर दिया गया ।
दक्षिण कश्मीर के गुरी के एक गांव में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान एक संदिग्ध आतंकी के घर को बम से उड़ा दिया । वहीं, आतंकी आदिल के घर को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया।
आपको बतादें कि दहशतगर्दों ने 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम घूमने आए पर्यटकों पर अंधाधुंध गोली चलाकर 26 लोगों को मौत के घाट उतार दिया । जबकि एक दर्जन घायल हैं । मरने वालों में कई राज्यों के पर्यटकों के अलावा विदेशी पर्यटक तथा स्थानीय लोग भी थे।