पहलगाम अटैक : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई सर्वदलीय बैठक
भारत सरकार ने नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों को ब्रीफ किया।

सर्वदलीय बैठक में भाग लेते सभी पार्टियां
delhi
11:09 PM, April 24, 2025
भारत सरकार ने नई दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई । रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में गृह मंत्री अमित शाह ने सभी दलों को ब्रीफ किया। इस बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत विपक्षी दलों के प्रतिनिधि सांसद शामिल हुए ।
सर्वदलीय बैठक के बाद राहुल गांधी ने बताया कि हर एक्शन पर सरकार को पूरा सपोर्ट है। सर्वदलीय बैठक दो घंटे चली। बैठक में पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
पहलगाम के नजदीक बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकियों ने 26 टूरिस्ट की हत्या कर दी थी। इनमें एक नेपाली नागरिक शामिल था। 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे।