आज 10 वीं बार बिहार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा होंगे डिप्टी सीएम
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है। एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।

patana
11:07 AM, November 20, 2025
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद अब सूबे में नई सरकार के गठन की बारी है। एनडीए विधायक दल की बैठक में नेता चुने जाने के बाद नीतीश कुमार 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। वहीं सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा फिर से नीतीश सरकार में डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे। यानी आपको आगे की पंक्ति पुरानी ही नजर आयेगी। नीतीश कैबिनेट में किस पार्टी के कोटे से कौन-कौन से नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे, इस पर भी मोहर लग चुकी है। नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, चन्द्रबाबू नायडू, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जैसे दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।



