NDA विधायक दल के नेता चुने गए नीतीश कुमार, कल लेंगे मुख्यमंत्री की शपथ
बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक व बेहद महत्वपूर्ण है। बुधवार को नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी।

patana
4:23 PM, November 19, 2025
बिहार के लिए आज का दिन ऐतिहासिक व बेहद महत्वपूर्ण है। बुधवार को नई सरकार के गठन को लेकर एनडीए विधायक दल की एक महत्वपूर्ण बैठक की गयी। जिसमें सर्वसम्मत से नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुना गया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री को लेकर अटकलों का दौर भी खत्म हो गया। और बिहार सरकार के लिए नीतीश कुमार 10 वीं बार मुख्यमंत्री की शपथ लेंगे।
कल पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में भव्य समारोह में नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे. बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार के बतौर एनडीए नेता नाम का प्रस्ताव किया। इस दौरान जेडीयू के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा भी मौजूद थे।



