मिथुन चक्रवर्ती को 2024 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से किया जाएगा सम्मानित
मिथुन चक्रवर्ती को 2024 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जा रहा है।

delhi
11:07 PM, September 30, 2024
मिथुन चक्रवर्ती को 2024 में प्रतिष्ठित दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें भारतीय सिनेमा में उनके अद्वितीय योगदान के लिए दिया जा रहा है। इस घोषणा के बाद उनकी बेटी-बहू मदालसा शर्मा ने कहा कि परिवार के लिए यह गर्व का क्षण है और उन्हें यह पुरस्कार पूरी तरह से योग्य है। मिथुन दा को यह सम्मान 8 अक्टूबर, 2024 को 70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा।
मिथुन चक्रवर्ती ने अपने करियर की शुरुआत 1976 में "मृगया" फिल्म से की थी और उसके बाद वह "डिस्को डांसर" जैसी फिल्मों से सुपरस्टार बने। इस पुरस्कार से पहले उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था।
मिथुन चक्रवर्ती 1976 में फिल्मों में आए और ये वो दौर था जब बॉलीवुड में कई सफल एक्टर्स थे। फिर भी मिथुन ने अपनी एक्टिंग और स्टाइल से अपने लिए एक ऐसी जगह बनाई, जहां वो अकेले खड़े होने लगे ।
ये वो दौर था जब राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा जैसे दिग्गजों का नाम पहले से ही चलन में था, पुराने दौर के दिग्गज एक्टर्स ने संन्यास नहीं लिया था । उनकी एक्टिंग की हमेशा मिसाल दी जाती थी, दिलीप कुमार, मनोज कुमार जैसे बड़े एक्टर्स की फिल्में भी रिलीज होती थीं ।
अवार्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए मिथुन चक्रवर्ती ने कहा, “मेरे पास शब्द नहीं हैं। ना मैं हंस सकता हूं, ना रो सकता हूं। ये इतनी बड़ी बात है.. मैं इसकी कल्पना भी नहीं कर सकता था। मैं बेहद खुश हूं। मैं इसे अपने परिवार और दुनिया भर में मौजूद अपने फैंस को समर्पित करना चाहता हूं।”