Mirzapur News : मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, ड्यूटी जा रहे सीआरपीएफ जवान की लात-घूंसे से की पिटाई, सात गिरफ्तार
बाबा बैजनाथ धाम जा रहे कांवरियों के एक समूह ने ड्यूटी पर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान को लात-घूंसे से पीटकर घायल कर दिया । घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

mirzapur
9:38 PM, July 19, 2025
मिर्जापुर । प्रदेश में कांवरियों द्वारा किये जा रहे उपद्रव की खबरें लगातार देखने व सुनने को मिल रही है । शनिवार सुबह मिर्जापुर रेलवे स्टेशन पर कांवरियों की दबंगई का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बाबा बैजनाथ धाम जा रहे कांवरियों के एक समूह ने ड्यूटी पर जा रहे एक सीआरपीएफ जवान को लात-घूंसे से पीटकर घायल कर दिया । घटना का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक चमन सिंह तोमर के मुताबिक, सीआरपीएफ जवान मणिपुर में अपनी ड्यूटी पर जा रहा था, उसी समय लाल वस्त्र पहने कुछ युवाओं की उससे कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि युवाओं ने जवान को स्टेशन के फर्श पर गिरा कर बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया। पीड़ित जवान का बेटा भी मौके पर मौजूद था और उसने हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन कांवरियों ने उसकी एक न सुनी।
घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल (RPF) मौके पर पहुंची और हालात पर काबू पाया। आरपीएफ ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सात कांवरियों को हिरासत में लिया। जांच के बाद तीन कांवरियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, जबकि चार नाबालिग पाए गए जिन्हें बाल संरक्षण संस्था ‘चाइल्डलाइन’ को सौंप दिया गया।
रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर हुई इस हिंसक घटना ने यात्रियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए वीडियो फुटेज के आधार पर अन्य आरोपियों की पहचान की जा रही है।