Mirzapur News : अचानक परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम पहुंचे बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, लिया आशीर्वाद
बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया ।

mirzapur
8:58 PM, September 26, 2024
हनीफ खान (संवाददाता)
मिर्जापुर । बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री गुरुवार की शाम लगभग पांच बजे सक्तेशगढ़ स्थित परमहंस स्वामी अड़गड़ानंद महाराज के आश्रम पहुंचे और उनका आशीर्वाद लिया । संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने स्वामी अड़गड़ानन्द को दण्डवत की मुद्रा में प्रणाम करने के बाद उनके आसन के सामने हाथ जोड़ कर खड़े हो गए। स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज ने उन्हे भेंट स्वरूप यर्थाथ गीता की पुस्तक दिया।
मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरुवार की शाम सक्तेशगढ़ स्थित परमंहस आश्रम आने की सूचना मिलते ही आश्रम के आसपास के बड़ी संख्या में लोग जुट गए। संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री शाम लगभग पांच बजे जैसे ही आश्रम पर पहुंचे पहले से मौजूद अन्य संत और पुलिस कर्मियों ने उन्हें सुरक्षा घेरे में लेकर प्रवचन हाल ले गए। जहां प्रवचन कर रहे स्वामी अड़गड़ानंद महाराज को देखते ही संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दंडवत की मुद्रा में प्रणाम किया । इसके बाद प्रवचन हाल में बैठ कर लगभग 20 मिनट तक स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज के प्रवचन को सुना। प्रवचन सुनने के बाद नारद महाराज ने बागेश्वर धाम को यथार्थ गीता भेंट किया । इसके बाद स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज एवं बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री लगभग 15 मिनट तक अंदर कमरे में बैठकर बात किया। इस दौरान केवल दोनों संत ही रहे। इसके बाद स्वामी अड़गड़ानन्द महाराज ने बागेश्वरधाम के संत धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को मुकुट पहनाकर आश्रम से विदा किया।