Mirzapur News : यूपी में एक सप्ताह के भीतर भ्रष्टाचार की दूसरी बड़ी घटना, कन्नौज के बाद अब मिर्जापुर में निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा
मिर्जापुर गरई नदी पर बन रहा पुल अचानक शुक्रवार को भरभरा कर गिर गया, जिसमें 6 मजदूर मलबे में दब गए । घटना के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं ।
निर्माणाधीन पुल का स्लैब गिरा
mirzapur
11:19 PM, January 17, 2025
० जिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश
० इलाके के विधायक ने जताई नाराजगी, कहा- कार्यवाही होगी
० घटना के बाद मौके से ठेकेदार व अधिकारी फरार
मिर्जापुर । योगी सरकार में एक सप्ताह के भीतर निर्माणाधीन कार्य में भ्रष्टाचार की खबर ने न सिर्फ सरकार के जीरो टॉलरेंस के दावे की पोल खोल दी बल्कि विपक्ष को भी बैठे - बिठाए मुद्दा मिल गया ।
पहले 12 जनवरी को कन्नौज रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन लेंटर गिर जाने से बड़ी संख्या में कार्य कर रहे मजदूर दब गए थे । जिन्हें देर रात तक रेस्क्यू कर निकाला गया । और अब मिर्जापुर गरई नदी पर बन रहा पुल अचानक शुक्रवार को भरभरा कर गिर गया, जिसमें 6 मजदूर मलबे में दब गए । घटना के बाद जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दे दिए हैं ।
मिली जानकारी के मुताबिक जमालपुर थाना क्षेत्र के गरई नदी पर बन रहा पुल आज अचानक भरभरा कर गिर गया । निर्माणाधीन पुल गिरने से प्रशासनिक अमले में हड़कम्प मच गया । निर्माणाधीन पुल लोक निर्माण विभाग द्वारा बनवाया जा रहा था । बताया जा रहा है कि पुल की ढ़लाई के दौरान देर रात पूरा स्लैब भरभरा कर नदी में गिर गया। स्लैब गिरने के दौरान मलबे की जद में आ जाने से 6 मजदूर दब गए । जबकि दो मजदूर पारसनाथ और प्रकाश गंभीर रूप से घायल हो गए । बताया जा रहा है कि घटना के बाद मौके पर मौजूद विभाग के अधिकारी और ठेकेदार भाग गये ।
बताया जा रहा है कि पूर्व राज्यमंत्री एवं विधायक मड़िहान रमाशंकर सिंह पटेल के प्रयास से दो साल पहले गरई नदी पर पुल स्वीकृत हुआ था। पुल निर्माण के लिए करीब 1.50 करोड़ व पुल के दोनों तरफ पहुंच मार्ग और भूमि के मुआवजे के लिए अलग से बजट आबंटित किया गया था । पांच पीलर वाले पुल के दो पीलर की ढ़लाई विभाग पहले करा चुका था । दो पीलर पर लोहे की पाइप के सहारे सेटरिग कर तीसरे पीलर पर मैटेरियल डालने का काम किया जा रहा था, इसी दौरान पुल का स्लैब नदी में गिर गया ।
घटना की जानकारी होने पर इलाके के विधायक रमाशंकर सिंह पटेल ने जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन से बात की । विधायक का कहना है कि पुल न होने से लोगों को जमालपुर से होकर आना जाना होता है । जिससे परेशानी होती है । उन्होंने बताया कि काफी सालों बाद यह पुल स्वीकृत हुआ था जिसका काम चल रहा था । उन्होंने कहा कि घटना कैसे हुई, इसकी जांच की जाएगी ।
उधर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने पुल गिरने का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दे दिया है । और कहा है कि जांच में दोषी पाए जाने पर सम्बंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।