Mirzapur News : मिर्जापुर पहुंचा नरभक्षी भेड़िया, हमले से मां-बेटी घायल, दहशत में ग्रामीण
बहराइच के बाद अब भेड़िए का आतंक मिर्जापुर में देखा जा रहा है । भेड़िए आने की चर्चा जिले में चल रही थी लेकिन वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा था । लेकिन बीती रात भेड़िए ने मां-बेटी को घायल कर दिया है ।
mirzapur
11:05 AM, September 10, 2024
बहराइच के बाद अब भेड़िए का आतंक मिर्जापुर में देखा जा रहा है । कई दिनों से भेड़िए आने की चर्चा जिले में चल रही थी लेकिन वन विभाग इसकी पुष्टि नहीं कर रहा था । लेकिन कछवा थाना क्षेत्र के कोहड़ियां गांव में बीती रात कुसुम (50) पत्नी पन्ना लाल तथा खुशबू (18) पुत्री पन्ना लाल खाना पीना खाकर बरामदे में सोने जा रहे थे कि दो भेड़िए पहुंचे और बेटी पर हमला कर दिया । बेटी की चीखने की आवाज सुनकर मां दौड़ी तो भेड़ियों ने उसे भी काट कर जख्मी कर दिया । दोनों मां-बेटी की चीख सुनकर पास पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए । फिर लाठी-डंडा लेकर भेड़ियों की तरफ दौड़े तो दोनों भेड़िए सिवान में भाग गए। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । घटना के बाद ग्रामीण पूरी रात लाठी-डंडा और टार्च लेकर भेड़िए की तलाश करते रहे लेकिन दोनों भेड़ियों का कोई पता नहीं चल सका। जिसके बाद ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को मोबाइल पर दी । सूचना पाकर थानाप्रभारी फोर्स के साथ मौके पहुंचे और मां-बेटी को इलाज के लिए कछवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा ।
भेड़िए की दस्तक ने ग्रामीणों की नींद उड़ा दी है । अब देखना है कि वन विभाग इस खौफ को खत्म करने के लिए क्या कदम उठाता है ।