Mirzapur News : कार खड़ी कंटेनर में घुसी, बाप-बेटा समेत चार की मौत
कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित सरदार ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटा समेत चार की मौत हो गई ।

mirzapur
4:03 PM, November 28, 2025
मिर्जापुर । कछवां थाना क्षेत्र के कटका स्थित सरदार ढाबा के पास एक भीषण सड़क हादसे में बाप-बेटा समेत चार की मौत हो गई । घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेज दिया ।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह स्विफ्ट डिजायर कार खड़ी कंटेनर ट्रक में जा घुसी । जिसमें जहां कार सवार बाप-बेटे की मौत हो गई जबकि पीछे खड़े कंटेनर के ड्राइवर और खलासी भी चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई । बताया जा रहा है कि कार इलाहाबाद से बनारस की ओर जा रही थी कि हाईवे किनारे खड़े कंटेनर ट्रक में जा घुसी । कार में सवार श्याम कृष्ण पुत्र बाबूलाल यादव निवासी तवलकपुर निवासी सुराव प्रयागराज बेटा अनुराग की मौके पर मृत्यु हो गई। जबकि कंटेनर के पीछे खड़े कंटेनर के ड्राइवर और खलासी की भी मौत हो गई है ।



