Mirzapur News : ऑटो और बैगनआर की टक्कर, बोर्ड परीक्षा देने जा रही सात छात्राएं घायल
ऑटो और बैगनआर की टक्कर में ऑटो सवार सात छात्राएं घायल हो गयी । सभी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी। घायल छात्राएं परीक्षा छूट जाने पर दोबारा कराने की मांग की है ।
.jpeg)
Whatsapp चैनल फॉलो करे !
मिर्जापुर । ऑटो और बैगनआर की टक्कर में ऑटो सवार सात छात्राएं घायल हो गयी । सभी यूपी बोर्ड की परीक्षा देने जा रही थी। घायल छात्राएं परीक्षा छूट जाने पर दोबारा कराने की मांग की है ।
विंध्याचल थाना क्षेत्र के विरोही गांव के पास छात्राओं से भरी ऑटो और वैगनआर में टक्कर हो गया । जिसमें ऑटो सवार सात छात्राएं घायल हो गई । सभी छात्राएं बोर्ड परीक्षा देने जा रही थी । आनन-फानन में सभी घायलों को नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां डॉक्टरों ने हालात गंभीर देखते हुए तीन को मिर्जापुर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया । घायल छात्राएं दोबारा परीक्षा करने की मांग की है।
घटना की जानकारी मिलते ही एडीएम शिव प्रताप शुक्ला मौके पर पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना ।
बताया जा रहा देहात कोतवाली के भटौली से जिगना कोतवाली के बनवारी गांव छात्राएं इंटर की परीक्षा ऑटो में बैठकर परीक्षा देने जा रही थी ।

ऑपरेशन सिंदूर : भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान की नापाक साजिश का किया पर्दाफाश, पेश किया सबूत
delhi

Sonbhadra News : सड़क हादसे में बाइक सवार दो घायल, एक गंभीर, जिला अस्पताल रेफर
sonbhadra

Sonbhadra News : अब पुलिस, खनन व वन विभाग संयुक्त रूप रोकेंगे वन क्षेत्रों से अवैध खनन व पेड़ कटान
sonbhadra

Sonbhadra News : पर्यटन के क्षेत्र में ₹10 लाख से 10 करोड़ तक निवेश करने पर 25% तक मिलेगा अनुदान - डीएम
sonbhadra

Sonbhadra News : पशुधन जनगणना का कार्य पूर्ण, कुक्कूट पक्षियों को संख्या में पांच गुना इजाफा
sonbhadra

कौन है लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया ? जिसे दी गयी 'ऑपरेशन सिंदूर' की जिम्मेदारी
delbi