महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडिया गठबंधन की वापसी, यूपी विधानसभा उपचुनाव में 7 सीटों पर बीजेपी का कब्जा
महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा के साथ यूपी विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आ चुका है । लोगों द्वारा दिये गए जनादेश के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडिया गठबंधन ने बाजी मारी है।
महाराष्ट्र चुनाव जीतने के बाद महायुति के नेता
delhi
5:24 PM, November 23, 2024
महाराष्ट्र व झारखंड विधानसभा के साथ यूपी विधानसभा के उपचुनाव का परिणाम आ चुका है । लोगों द्वारा दिये गए जनादेश के अनुसार महाराष्ट्र में महायुति और झारखंड में इंडिया गठबंधन ने बाजी मारी है । जबकि यूपी विधानसभा उप चुनाव में बीजेपी 7 सीटों पर और सपा 2 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा को वायनाड से बड़ी जीत हासिल हुई है ।
महाराष्ट्र और झारखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ हो रहे हैं। धीरे-धीरे फाइनल रिजल्ट भी आने लगे हैं। फिलहाल स्थिति यही है कि महाराष्ट्र में महायुति जबरदस्त बहुमत के साथ सरकार बना रही है। अकेले बीजेपी ही 130 सीटों पर आगे है। वहीं महाविकास अघाड़ी केवल 50 सीटों पर आगे है। झारखंड की बात करें तो जेएमएम गठबंधन यहां सरकार बनाने की स्थिति में है। जेएमएम प्लस 57 सीटों पर आगे है, वहीं एनडीए 23 सीटों पर आगे है। महाराष्ट्र में जंग महाविकास अघाड़ी और महायुति के बीच थी।
वहीं यूपी विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए 9 सीटों में से 7 सीटों पर कब्जा जमा लिया है । जबकि सपा के हाथ सिर्फ 2 सीट ही लगी ।
यूपी विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट
★ गाजियाबाद सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव शर्मा 69676 मतों से जीते
★ मीरापुर से RLD प्रत्याशी मिथलेश पाल 30426 वोट से जीतीं
★ फूलपुर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल 11305 वोटों से जीते
★ खैर से बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्र दिलेर 38,251 से जीते
★ कुंदरकी सीट से बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह जीते
★ सीसामऊ और करहल सीट पर सपा ने जीत दर्ज की
★ सीसामऊ से नसीम सोलंकी 8629 वोटों से जीतीं। जबकि करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव 14704 वोटों से जीते
★ मझवां सीट से BJP प्रत्याशी सुचिस्मिता मौर्या 4936 वोट से विजयी
★ कटेहरी सीट से BJP प्रत्याशी धर्मराज निषाद जीते